*किसान ने डीएपी खाद के लिए नहीं किया आत्म हत्या तहसीलदार कर्वी*
*चित्रकूट से संजय मिश्रा की रिपोर्ट*
चित्रकूट जनपद चित्रकूट के कर्वी तहसील अंतर्गत कंठीपुर निवासी युवक के संदर्भ में गत दिवस 22 अक्टूबर 2024 को सोशल मीडिया पर प्रसारित समाचार खाद न मिलने के कारण किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या का प्रकरण को संज्ञानित लेते हुए जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन ने तत्काल उप जिलाधिकारी कर्वी से प्रकरण की जांच कराए जाने का निर्देश दिया जिसके क्रम में तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह ने मौके पर जाकर प्रकरण की जांच की जिसमें उन्होंने बताया कि ग्राम कंठीपुर के निवासी छोटुवा पुत्र अमीन बख्श (भोंदू) उम्र लगभग 50 वर्ष के द्वारा दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को प्रातः लगभग 3 बजे आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया है, बताया कि मौके पर उपस्थित ग्राम वासियों एवं परिवार के सदस्यों से मृत्यु के संबंध में पूछताछ की गई जिसमें परिवार के सदस्य मृतक की पत्नी जैनम ने अपने बयान में बताया कि मृतक अमीन बख्श दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को समय लगभग 9 बजे घर से कर्वी गए वहां से आते समय बच्चों के लिए खाने-पीने की सामग्री लेकर आए तथा साथ में स्वयं भी खाए इसके बाद खाना खाकर टीवी देखने व बच्चों को पढ़ाने लिखाने लगे शाम को लगभग 8 बजे खाना खाकर सो गए, सुबह लगभग 3 बजे बोले कि पेट में दर्द हो रहा है मैं शौंच करने के लिए जा रहा हूं इसके बाद सुबह लगभग हम लोग 6 बजे धान काटने के लिए घर से निकले जब खेत पहुंचे तो देखा कि खेत में भी नहीं है, इसके बाद उन्हें खोजने पर देखा गया कि वह आम के पेड़ पर फांसी लगाकर लटके हुए थे, तब मेरे द्वारा रोने चिल्लाने पर ग्रामवासी इकट्ठा हुए और गांव के लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई पुलिस द्वारा शव को फांसी के फंदे से उतारा गया, तहसीलदार कर्वी ने बताया की पत्नी श्रीमती जैनम के बयान एवं आसपास के व्यक्तियों से पूछताछ से प्रतीत होता है कि मृतक छोटुवा द्वारा खाद न मिलने की वजह से आत्महत्या नहीं की गई है।