बांदा – जनपद में खाद की किल्लत कोई नया मामला नहीं है
जिला के तिंदवारी रोड गल्ला मंडी में सोसायटी में हफ्तों से किसान चक्कर काट रहा समाचार पत्रों में लगातार खबरें भी छप रही फिर भी अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे है और किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से लेकर आला अधिकारियों को पता भी रहता है कि किसानों की रवि की फसल की बुवाई आने वाली है तो पहले से तैयारी कर लेना चाहिए खाद की आखिर जिले के अधिकारी तैयारी क्यों नही कर रहे है।
आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल व बांदा जिला अधिकारी के माध्यम से खाद की समस्या को लेकर भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
जब कुंभ मेले की तैयारी हो जाती है मुख्यमंत्री जिस क्षेत्र में जाते हैं वहां पहुंचने से पहले तैयारी हो जाती है अधिकारियों का कार्यक्रम जहां होना है अधिकारियों से जाने से पहले तैयारी हो जाती हैं तो आखिरकार किसानों के लिए खाद उपलब्ध क्यों नहीं ?
तिंदवारी रोड गल्ला मंडी बांदा सोसाइटी व जिले के सभी सोसायटियों में हजारों किसान रात 2:00 बजे से खाद के इंतजार में बैठे हैं लेकिन अधिकारियों का आलम यह है 1000 किसान है और खाद सोसाइटी में पहुंच रही है दो या 300 बोरी जब सोसाइटी वालों से बात करने से भी सोसायटी वाले भी सही से बात नही करते किसानों से उन्होंने बताया खाद्य आती रहती जब आती है तो किसानों को मिलेगी किसानों को खाद जब मिलेगी जब किसने की बुवाई का समय खत्म हो जाएगा , अभी किसान आखिरकार खाद कहां से खरीदेगा किसान मजबूर है प्राइवेट दुकानों से नकली खाद्य खरीदने के लिए 1600 से 2000 के बीच में खाद का रेट है प्राइवेट दुकानों में जब जिला कृषि अधिकारी से फोन में वार्ता हुई तो बताया कि खाद इफको की प्राइवेट दुकानों में नहीं जा रही है। जबकि किसानों ने बताया इफको की खाद 10 20 बोरी जो भी किसी को लेना हो तो प्राइवेट दुकानों में उपलब्ध है यही कारण है कि बुंदेलखंड में किसानों की आत्महत्या का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है किसान अपनी फसल की बुवाई समय से नहीं कर पा रहा । बांदा जिला अधिकारी महोदय कलेक्ट्रेट संबंधित अधिकारियों को बुलाकर के बैठक करते हैं और बोलते हैं कि जिले में खाद की कमी नहीं है तो अगर जिले में खाद की कमी नहीं है तो फिर किसानों को रात से ही लाइन में लगकर सुबह का इंतजार रहता है कि सुबह हमको खाद मिलेगी लेकिन फिर उनको धोखा मिलता है क्योंकि खाद 200 बोरी ही आती है और किसानों की संख्या रहती है 1500 से 2000 आखिरकार बांदा जिलाधिकारी महोदय और जिला कृषि अधिकारी किसानों के साथ ऐसा अन्याय क्यों
मुख्यमंत्री शालिनी सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड की नेता किसानों की जनता की मसीहा ने मांग किया है कि तुरंत खाद उपलब्ध कराई जाए क्योंकि किसान देश का भगवान अन्नदाता है संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिया जाए की अपना काम सही से करें अन्यथा की स्थिति में ऐसे अधिकारियों को हटाने का भी कम करें जिले से
ज्ञापन में सम्मिलित लोग
कुसमा सावित्री, सिया प्यारी, शांति,उर्मिला, सुनैना कमला गेंदिया,आशा, लगभग सैकड़ो किसान मौजूद थे