बेतिया। बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट शनिवार को आयोग ने जारी कर दिया है। बीपीएससी की ओर घोषित परीक्षा परिणाम में जिले की मंगला कुमारी ने 11वां स्थान हासिल कर जिले का सम्मान बढ़ाया है।
जिले के लौरिया प्रखंड के सुअरछाप गांव निवासी किसान विद्याकांत पांडेय व पूनम पांडेय की सुपुत्री मंगला कुमारी बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित की गई हैं। मंगला चार बहनों व एक भाई में दूसरे नंबर पर है।
ऋचा प्रियदर्शनी भी बीपीएससी की परीक्षा में सफल
मंगला की इस सफलता से परिवार जवार सहित पूरे जिले में खुशी है। उधर बगहा के पटखौली निवासी वेदप्रकाश पाठक की सुपुत्री ऋचा प्रियदर्शनी भी 67वीं बीपीएससी की फाइनल परीक्षा में सफल हुई हैं। जिले की दो- दो बेटियों ने अपनी इस कामयाबी से जिले का मान सम्मान व गौरव बढ़ाने का काम किया है।
अजय को बीपीएससी में मिला 273वां स्थान
बीपीएससी की 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नगर के आईटीआई निवासी लालबाबू खरवार व उर्मिला देवी का पुत्र अजय कुमार खरवार ने सफलता हासिल की है। 273वां स्थान हासिल कर अजय ने जिले का नाम रोशन किया है।
इनके पिता नगर के धांगड़ टोली उच्च विद्यालय के सेवा निवृत शिक्षक है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा नगर के ही नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल से हुई है। वे वर्ष 2021 में रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर योगदान किया था।
अजय ने बताया कि जॉब करते हुए उन्होंने तैयारी कर यह सफलता हासिल की है। उनकी सफलता से उनके घर में जश्न का माहौल है। उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वही नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य केएम मिश्रा ने बताया कि अजय बचपन से ही मेधावी छात्र था।