बागपत। चीन में चल रहे एशियन गेम्स में 50 मीटर 3 पोजीशन रायफल पुरुष टीम इवेंट में अंगदपुर गांव के अखिल श्योराण ने निशानेबाजी में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। अखिल को यह उपलब्धि टीम के साथ मिली है। अखिल श्योराण किसान रविंद्र के बेटे हैं जो पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं।
पदक जीतने के बाद अखिल के घर और गांव में खुशी का माहौल है। अखिल के पिता रविंद्र श्योराण और माता मंजू का कहना है कि सुबह नींद से जागे तो बेटे की उपलब्धि का पता चलते ही खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शुभकामना दी। गांव के पूर्व प्रधान चंद्रपाल श्योराण, रविंद्र श्योराण, नरबीर श्योराण आदि लोगों अखिल श्योराण के घर बधाई देने पहुंचे हैं।
शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता था स्वर्ण पदक
अखिल श्योराण ने मार्च महीने में मैक्सिको में हुए शूटिंग वर्ल्ड कप में 50 मीटर रायफल 3 पोजीशन स्पर्धा में 455.6 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता था। उसके बाद अखिल श्योराण ने विश्व चैंपियनशिप में 50 मीटर 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक का पांचवां कोटा हासिल किया था।