बहुचर्चित सिपाही पर बीस हजार रुपए मांगने का आरोप, एसपी से शिकायत।
अधिकारी कुंभ मेला में पस्त, सिपाही वसूली में मस्त।




कागजात होने के बावजूद ट्रैक्टर को सीज।
चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो
फतेहपुर – जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र में पुलिस वसूली को लेकर सदैव में सुर्खियों में रही है। लेकिन ताजा मामला प्रकाश में आया है। जहां किसान ने सिपाही पर दबाव बनाकर रूपये मांगने का आरोप लगाया है। रुपए नहीं देने पर अवैध तरीके से ट्रैक्टर को स्थानीय पुलिस ने सीज कर दिया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से किया है।थरियांव थाना क्षेत्र के दिमंगलपुर मजरे रामपुर थरियांव निवासी किसान इंदल लोधी पुत्र स्व जलकेशन लोधी ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह 27 जनवरी को अपने दोस्त के घर का मलबा हटाकर ट्रैक्टर लेकर घर जा रहा था। तभी थाने में तैनात सिपाही मनोज यादव रोककर बीस हजार रुपए की मांग करने लगा। रुपए नहीं देने पर ट्रैक्टर को जबरन थाने घसीट ले गया और जबरन वसूली का दबाव बनाने लगा। नहीं देने पर ट्रैक्टर को सीज कर तीस हजार का चालान कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उसके बगल में ही रात में जेसीबी से अवैध खनन किया जाता है। लेकिन पुलिस द्वारा खुली छूट दी जाती है। जबकि अवैध मिट्टी खनन की लिखित शिकायत पूर्व प्रधान के बेटे कमल लोधी ने स्थानीय पुलिस से की है। मामले पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार रॉय से चुप्पी साधी है। पीड़ित किसान ने पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल से लिखित शिकायत कर भ्रष्ट सिपाही मनोज यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
