फतेहपुर ब्रेकिंग न्यूज़,
गुरुजी अब और कितना इंतजार करवाओगे विद्यालय समय से कब आओगे
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन
मा कर्मफलहेतु र्भुर्मा ते संगोसस्त्व कर्माणि
की शिक्षा देने वाले गुरु जी कर्म विहीन कैसे हो गए
🖊️पवन कुमार श्रीमाली🖊️
👉 सर्व शिक्षा अभियान को ठेंगा दिखा रहे शिक्षक
👉 सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जहां शिक्षा की अलख जगाने के लिए मिड डे मील निशुल्क पुस्तक वितरण जैसी तमाम योजनाएं चला कर आने वाली पीढियो को होनहार शिक्षित बनाने के उद्देश्य से करोड़ों रुपए पानी की तरह खर्च करते हैं मगर जनपद फतेहपुर के कुछ शिक्षकों ने तो मुख्यमंत्री जी के सार्थक प्रयासों को पानी में मिलाने पूरा प्रयास करते हैं जिसके चलते बच्चों के शिक्षा प्रभावित होती है हथगाम विकासखंड क्षेत्र के चक इटैली प्राथमिक विद्यालय के गेट पर खड़े बच्चों ने बताया कि गुरुजी हमेशा लेट आते हैं वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप से फोन पर बात करने पर उन्होंने अवगत कराया की मौजूदा हाल में विद्यालय का समय प्रातः 8:00 बजे से शुरू होता साथ में उन्होंने यह भी बताया कि अध्यापकों को 15 मिनट पहले विद्यालय पहुंचना होता है ताकि सही समय पर नौनिहालों की शिक्षा शुरू की जा सके परंतु तस्वीरों में आप देख सकते हैं 8:10 होने के बावजूद भी विद्यालय के गेट पर ताला लटक रहा है और बच्चे आने वाले गुरु जी का इंतजार कर रहे हैं आखिर कब सुधरेंगे लेट लतीफ गुरुजी वहीं विद्यालय में कार्यरत रसोईया से बात करने पर उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापिका हमेशा 9:00 बजे के बाद ही आती है अब इस स्थिति में क्या होगा बच्चों का भविष्य ?