ग्राम प्रधान अपने नाम से और बेटा दूसरे के नाम से करते हैं शिकायत
*बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी।*
*ग्राम प्रधान अपने नाम से और बेटा दूसरे के नाम से करते हैं शिकायत*
*बच्चे, बूढ़े और ग्रामीणों के लोक प्रिय प्रधानाध्यापक स्कूल टाइम जूंवा खेलते हैं। प्रधान पप्पू पासी ने लगाया आरोप*
*ग्राम प्रधान का लड़का Trucolar में SDM मंझनपुर लिखकर ग्राम पंचायत में बना रहे भौकाल*
*कौशांबी* यह वही ग्राम पंचायत है।जो कि दो वर्षों से भ्रष्टाचार की बू आ रही है।जिस प्रधाना अध्यापक की तियरा जमालपुर के बच्चे, बूढ़े और जवान करते हैं सराहना।उस प्रधानाध्यापक की छवि खराब करने के लिए।स्कूल टाइम प्राधना अध्यापक जुंवा खेलते हैं।ऐसा आरोप लगाकर बेसिक शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश से ग्राम प्रधान ने किया शिकायत।
प्राथमिक विद्यालय तियरा जमालपुर ब्लॉक मंझनपुर के बहु चर्चित ग्राम प्रधान पप्पू पासी अपने लेटर पैड में लिखित शिकायत किए हैं।और ग्राम प्रधान के लड़के ने भी गांव के विमल कुमार के नाम से आई. जी. आर. एस. मुख्य मंत्री पोर्टल में किए हैं।शिकायती पत्र में जो मोबाइल नंबर था उसमे जब फोन लगाया गया तब Trucolar में SDM मंझनपुर लिखकर आ रहा था।जब शिकायत के बारे में पूछा गया तब ग्राम प्रधान के लड़के ने बताया कि शिकायत विमल कुमार नाम से किया हूं।कई बार शिकायत किया है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।अब मैं लखनऊ जाऊंगा शिकायत करने।जब नाम पूछा गया तब अपना नाम रीशू बताया और पिता का नाम मोहनदास बताया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुदाबिक वास्तविक नाम रोहित है और पिता का नाम पप्पू पासी है।इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक ने विमल कुमार से पहले फोन के माध्यम से उसके बाद स्वयं मिलकर जानकारी ली तब विमल कुमार ने बताया कि मैं कोई शिकायत नही किया हूं।विमल कुमार के लड़के ने भी यही बात बताया। शिकायती पत्र में जो हस्ताछर है यदि उसकी हुई जांच तो कोई और निकलेगा मास्टर माइंड।प्रधानाध्यापक ने बताए कि ऐसी झूठी शिकायत कई बार कर चुके और करवा चुके हैं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं।।इस घिनौने कार्य करने वाले पर कब होगी कार्यवाही बना जांच का विषय।