नई दिल्ली
पल-पल बदलते मौसम ने जहां लोगों को हैरान-परेशान कर रखा है, वहीं दूसरी ओर
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में पर भी असर दिखाना शुरू कर
दिया है। हालांकि इस बार उत्तर भारत में अब तक ठंड का असर ज्यादा देखने को
नहीं मिल रहा है, जबकि नवंबर का आधा महीना बीत चुका है। तो वहीं मौसम
विभाग का ताजा अपडेट कह रहा है कि तमिलनाडु में मानसून की सक्रियता और देश
में एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से देश के कई राज्यों में आज
और कल बारिश और बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं।
आईएमडी ने आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश
होने की आशंका को व्यक्त किया है तो वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल समेत
दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश और बिजली कड़कने की भी बात कही है।
आईएमडी ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल के मंडी, कांगड़ा,
शिमला, कुल्लू, चंबा, सोलन ,सिरमौर,लाहुल स्पीति, किन्नौर, ऊना, हमीरपुर
और बिलासपुर में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं इसलिए यहां पर पहले से ही
अलर्ट जारी किया गया है।
तो वहीं कश्मीर में आज कुछ जगहों पर बर्फ गिर सकती है। वैसे भी दो दिन पहले
भी यहां पर बर्फबारी हुई है, यहां के पर्वत और पहाड़ पहले से ही बर्फ की
चादरों से ढंके हुए हैं। फिलहाल यहां पर अगले दो-तीन दिनों के लिए बारिश का
अलर्ट जारी है।
चित्तौड़गढ़ में पारा 10.7 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
जबकि राजस्थान में भी अब सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कल
चित्तौड़गढ़ में पारा 10.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था तो वहीं आज कई
जिलों में बारिश की आशंका है, जिससे तापमान में कमी आएगी। जयपुर, उदयपुर,
गंगानगर , श्रीकरणपुर और छत्तरगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी है तो वहीं
दिल्ली , पंजाब, हरियाणा, यूपी और एमपी में आज मौसम शुष्क रहने वाला है और
इन राज्यों के कुछ जिलों में शाम तक हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है।
तो वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश,
केरल और कर्नाटक में आज भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में
भी अलर्ट जारी किया है तो वहीं हल्की से मध्यम बारिश पूर्वोत्तर राज्यों
और कोंकण-गोवा में भी देखने को मिल सकती है।