स्कूल बस और पिकअप की भीषण टक्कर:
पिकअप चालक की मौत, एक छात्र समेत 3 घायल; बस लेकर चालक फरार
हरदोई के मल्लावां-सण्डीला मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एम एस ब्राइट स्कूल मल्लावां की बस और एक पिकअप डाला की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप चालक 35 वर्षीय कृपाल की मौके पर ही मौत हो गई।
कृपाल हाथरस के नगला टयोटा जतोई का रहने वाला था। वह मथुरा से साबुन पाउडर लेकर बिसवा सीतापुर जा रहा था। टक्कर में स्कूल बस में सवार 13 वर्षीय छात्र सरनीम यादव, बस कंडक्टर प्रमोद कुमार (35) और स्कूल कर्मचारी अभिषेक (25) गंभीर रूप से घायल हो गए।
सीएचसी में कराया भर्ती
घायलों को पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ. जितेंद्र पटेल ने सभी को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया है।हादसे के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया। क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस बस को पकड़ने का प्रयास कर रही है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।





