*विद्युत निगमों के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का उग्र प्रदर्शन*
• *29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी : बिजली कर्मचारी*
ब्यूरो
संतकबीर नगर, 21 मई 2025। उत्तर प्रदेश के जिला संत कबीर नगर मे प्रदेश भर में विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के खिलाफ जोरदार विरोध की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में बुधवार को संतकबीर नगर स्थित बिजली विभाग मुख्यालय पर अपराह्न 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस विरोध सभा में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के प्रयासों का कड़ा विरोध किया गया।
संघर्ष समिति के पदाधिकारी इं. मुकेश गुप्ता ने पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घाटे के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है और आंकड़ों में फर्जीवाड़ा कर आम जनता पर बोझ डालने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने दावा किया कि इसके पीछे निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने की मंशा छुपी है।
संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि आंदोलन के चलते किसी भी बिजली कर्मचारी का उत्पीड़न किया गया, तो सभी ऊर्जा निगमों के कर्मचारी तत्काल हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी ऊर्जा निगमों के उच्च प्रबंधन और चेयरमैन पर होगी।
इं. राजेश कुमार ने निजी कंपनी और सरकारी क्षेत्र की तुलना में सरकारी कंपनी के बेहतर प्रदर्शन के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि केस्को की एटी और सी हानियां 09.6% हैं, जबकि आगरा की निजी कंपनी टोरेंट पावर की एटी और सी हानियां 09.82% हैं। उन्होंने कहा कि टोरेंट पावर को प्रति यूनिट ₹4.36 की दर से भुगतान किया जा रहा है, जबकि केस्को से ₹7.96 प्रति यूनिट प्राप्त हो रहा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि निजीकरण का औचित्य केवल तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने में निहित है।
संघर्ष समिति ने 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की घोषणा करते हुए प्रदेश सरकार और ऊर्जा विभाग को चेताया है कि यदि निजीकरण की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से नहीं रोकी गई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन में इं0 राजेश कुमार, इं0 मनोज कुमार, इं0 लक्ष्मण मिश्र, इं0 मुकेश गुप्ता, अमित सिंह, धनन्जय सिंह, भानु प्रताप चौरसिया, भागीरथी, बेचन प्रसाद, इं0 रविकान्त, अजय चौरसिया, चन्द्रभूषण, मिथिलेश शाह, सुनील प्रजापति, नारायण चन्द्र चौरसिया, आशीष कुमार,दिलीप सिंह, राघवेन्द्र, श्रीराम, धीरेंद्र यादव, श्रवण प्रजापति,मनोज कुमार, विजय कुमार, दुर्गेश राय, लालचंद यादव, अभिषेक मणि त्रिपाठी, अंकित मिश्रा, निखिल श्रीवास्तव, हेमलता सिंह, नमिता पटेल, विभव रंजन श्रीवास्तव, दीक्षा श्रीवास्तव, मालती देवी, प्रदुम्न कुमार, योगेन्द्र चौहान, श्रवण कुमार प्रजापति, रीतेश, संतोष कसौधन, प्रिन्स गुप्ता, विरेन्द्र मौर्या, मनीष मिश्रा
सहित 100 से अधिक बिजली कर्मचारी शामिल रहे।





