लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में लोकबंधु अस्पताल में सोमवार रात भीषण आग लग गई। अस्पताल के दूसरी मंजिल पर लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप से लिया। धुएं और लपटों से पूरा फ्लोर भर गया। मरीजों तीमारदारों और डॉक्टरों में भगदड़ मच गई। मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद है।




फायर ब्रिगेड़ और पुलिस की संयुक्त टीम आग बुझाने के प्रयास कर रही है। वहीं आईसीयू के सभी 40 मरीजों को दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर लिया है। 200 से ज्यादा से मरीजों को केजीएमयू, सिविल व बलरामपुर अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने पूरे अस्पताल को खाली करा दिया है।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, जिलाधिकारी विशाख जी, पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर, संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार समेत अन्य लोग मौजूद हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फोन कर पूरी घटना की जानकारी ली है।
आग पर डीएम विशाक जी अय्यर ने कहा, “आग लगने की सूचना जैसे ही प्राप्त हुई। फायर और बचाव टीम मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया गया। सभी मरीज को सुरक्षित बाहर निकाला गया और हमारे तीन जगह रेफर किया गया। वर्तमान में दमकल टीम द्वारा आग को कंट्रोल में लाया गया और वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।
पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने लोकबंधु अस्पताल में लगी आग पर बताया, “लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। सभी मरीजों को निकालकर नजदीकी अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
