संडीला में मोबाइल शॉप में भीषण आग
नई दुकान में लाखों का सामान जला, मालिक ने जताई साजिश की आशंका
हरदोई के संडीला कोतवाली क्षेत्र स्थित मुरारनगर इंडस्ट्रियल एरिया में एक मोबाइल शॉप में रहस्यमय तरीके से लगी आग ने लाखों रुपये का नुकसान कर दिया। दुकान के मालिक कुलदीप सिंह ने इस घटना को साजिश करार दिया है।
गत माह ही खोली गई इस दुकान में नए-नए मोबाइल फोन, एक्सेसरीज और रिपेयरिंग के उपकरण रखे थे। दुकानदार का कहना है कि दुकान में शॉर्ट सर्किट की कोई संभावना नहीं थी, जो आग का कारण बन सकती हो।
स्थानीय लोगों ने जैसे ही आग की लपटें देखीं, तुरंत फायर ब्रिगेड और दुकान मालिक को सूचित किया। हालांकि, दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही दुकान का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
संडीला कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। दुकान मालिक ने प्रशासन से मामले की गहन जांच और उचित मुआवजे की मांग की है।





