गोंदलामऊ में 150 बीघा पतार जलकर राख खेतों में लगी भीषण आग, तीन दर्जन से अधिक किसानों का नुकसान
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
सीतापुर के गोंदलामऊ क्षेत्र के ग्राम बकछेरवा में गुरुवार को एक बड़ी आग की घटना सामने आई। गांव के पूर्व-उत्तर दिशा में स्थित खेतों में अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे लगभग 150 बीघा में खड़ी पतार जलकर राख हो गई।
दोपहर के समय अचानक लगी इस आग ने तेज हवाओं के कारण भयानक रूप ले लिया। आग की चपेट में राजेश, वीरेंद्र, कन्हैया लाल, राम नरेश, संजय, कुलदीप, राम किशुन, कृष्ण कुमार बाजपेई, राम कुमार सहित तीन दर्जन से अधिक किसानों की पतार जल गई। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम और ग्रामीणों ने घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है, क्योंकि पतार का उपयोग छप्पर बनाने और अन्य जिलों में आपूर्ति के लिए किया जाता था।