ब्यूरो चित्रकूट




चित्रकूट। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश चन्द्र निगम की अध्यक्षता में पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की गई।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) पूरे देश में 25 जनवरी, 2025 को राज्य, जिला और बूथ स्तर पर मनाया जायेगा । पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” (Nothing like voting) | vote for sure’ है,जनपद में मतदाता दिवस पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया जाय। इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने आये मतदाताओं द्वारा शपथ पूर्वान्हन 11:00 बजे बी०एल०ओ० द्वारा बूथ पर निर्वाचक / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा वी०आर०सी० पर, ई०एल०सी० पर तथा जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाय। आयोग से प्राप्त मतदाताओं द्वारा शपथ ली जायेगी जिसका हिन्दी तथा अग्रेजी अनुवाद की प्रति पूर्व में भेजी जा चुकी है,अवगत कराना है कि जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम पूर्व की भांति सी०आई०सी० चित्रकूट में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 25 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम की व्यवस्था उप जिलाधिकारी / तहसीलदार कर्वी द्वारा समय से पूर्ण करायी जायेगी,वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, ट्रांसजेण्डर, अन्य वर्गों के मतदाताओं को आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाय। अधिक से अधिक युवाओं, महिलाओं, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों तथा PVTG (Particularly Vulnerable Tribal Groups) की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिले में स्थित कालेजों, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाय। इस आयोजन में छात्र/छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल कालेजों में प्रभात फेरी, स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता ऑनलाइन प्रतियोगिता, गतिविधियों आदि का आयोजन किया जाय। इस प्रयोजन हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली जाये तथा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत करते हुए संबंधित फोटोग्राफ सीईओ, उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर अपलोड किया जाये ,25 जनवरी, 2025 को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में नये मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र देकर सम्मानित किया जाय। मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी के लिए आयोजित कार्यक्रमों की विभिन्न समाचार पत्रों की पेपर कटिंग की प्रदर्शनी भी लगाई जाय। आयोग द्वारा तैयार की गयी ई०वी०एम०/वी०वी०पैट तथा पंजीकरण / समावेशन इत्यादि से संबंधित फिल्म को आयोजित समारोह में दिखाया जाय।प्रमुख / स्थानीय समाचार पत्रों, रेडियो तथा दूरदर्शन (इलेक्ट्रानिक मीडिया) आदि में संदेश/विज्ञापन प्रसारित कराये जाने हेतु जिला सूचना अधिकारी/ सहायक निदेशक सूचना के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय।आयोग के निर्देशानुसार स्कूल/ कालेज / विश्वविद्यालयों में गठित ई०एल०सी० एवं चुनाव पाठशालाओं पर भी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किये जायें।मतदाता शपथ को जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट तथा सोशल मीडिया हैन्डिल्स पर प्रचालित किया जाय। #NVD2025 का उपयोग करके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया जाय।
प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले बी०एल०ओ० को जनपद स्तर पर पुरस्कृत भी किया जा सकता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम को पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से प्रदर्शित किया जाय। जिला/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर नामित आइकॅन द्वारा #NVD2025 का उपयोग करके आडियो-वीडियो संदेश की रिकार्डिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु थीम का प्रचार-प्रसार भी कराया जाय।
महिलाओं की सहभागिता हेतु जागरूकता लाने के लिए AWW, ASHA, महिला, स्वंय सहायता समूहों, महिला ऑइकन आदि की सहभागिता सुनिश्चित की जाय।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिनांक 25 जनवरी, 2025 को आयोजित कार्यक्रमों की फोटो एवं वीडियोग्राफी कराकर दिनांक 27.01.2025 को अनिवार्य से “ceoupsection6@gmail.com पर अपलोड की जाय तथा उसकी हार्डकापी शीघ्रातिशीघ्र इस कार्यालय को भी उपलब्ध करायी जाय, राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2025 के आयोजन के संबंध में आयोग के निर्देशों के अनुरूप जिला, तहसील तथा पोलिंग सेंटरों ई०एल०सी० पर तद्नुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद,अपर उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा,सहायक स्वीप प्रभारी डॉ एस कुरील, स्वीप कोऑर्डिनेटर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
