प्रयागराज के आसमानों में दहाड़ते लड़ाकू विमान…
भारतीय वायुसेना के 91 दिवस पर प्रयागराज में मनाया गया खास एयरशो और कुंभ मेले की तरह संगम के किनारे भारतीय वायु सेना का पराक्रम देखने पहुंचे प्रयागवाशी , और हम आपको बतादे कि यह एयरशो एशिया का सबसे बड़ा एयरशो है जो कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मनाया जा रहा है, जिसमें वायु सेना के 120 से ज्यादा लड़ाकू विमान आसमान में अपना पराक्रम दिखा रहे हैं , वही स्वदेशी फाइटर प्लेन तेजफ ने आसमानी हुंकार भरे दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाला मिराज दोहजा ने आसमान में अपना पराक्रम दिखाया , वही मीग 21 का आखिरी शो देखने को मिला जिसका भारतीय वायुसेना में समय पूरा हो चुका है, ईस एयरशो के बाद प्रयागराज से ही मिग 21 की विदाई भी होगी, इसके अलावा बात की जाए तो और भी ऐसे लड़ाकू विमान यहां पर मौजूद हैं जो की आसमान में अपना पराक्रम दिखा रहे हैं, प्रयागराज के संगम तट पर हो रहे इस एयरशो को देखकर आम जनता देश के गौरव और भारत माता के सम्मान में जय हिंद जय जवान और हिंदुस्तान जिंदाबाद के जोर-जोर से नारे लगाए, ईस एयरशो को देखने के लिए न केवल प्रयागराज से ही बल्कि आसपास के जिलों से भी ईस एयरशो देखने लोग पहुंचे , वहीं मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी और सेवा के और कई आला अधिकारी भी रहे मौजूद, प्रयागराज से धर्मेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट