चंडीगढ़। चंडीगढ़ पुलिस विभाग में 44 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) पद पर 28 युवक और 16 युवतियां चयनित हुई है। परिणाम वीरवार को घोषित हो गया है। कुल 424 आवेदकों ने लिखित परीक्षा क्वालीफाई किया है। अब इनके दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया शुरू होगी।
इसके बाद दीपावली कर सभी की ट्रेनिंग आरंभ होना संभावित है। सभी आवेदक चंडीगढ़ पुलिस की आफिशियल वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है। गौरतलब हो कि 18 अक्टूबर को 700 कांस्टेबल पद का रिजल्ट भी घोषित हुआ था।
यह अनिवार्य
बेसिक कंप्यूटर कोर्स (सीसीसी) – मान्यता प्राप्त संस्थान
सभी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस
किस कैटेगरी में कितने पास –
मेल जनरल – 11
ओबीसी – 4
एससी – 5
ईडब्लूएस -3
फीमेल
जनरल – 9
ओबीसी – 4
एससी – 2
ईडब्लूएस – 2
एक्स सर्विसमैन
जनरल – 3
ओबीसी – 1
एससी – 1
13,534 आवेदन, 8,613 ने दी थी परीक्षा
44 एएसआइ पदों पर भर्ती के लिए कुल 13,534 लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से 27 अगस्त को परीक्षा देने के लिए 63.63 प्रतिशत यानी 8,613 अभ्यर्थी पहुंचे थे। 4,921 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में अनुपस्थित रहे। शहर में एएसआइ की लिखित परीक्षा के लिए 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस दौरान
लिखित परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले चार आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार किया था। इसमें एक असली अभ्यर्थी, दो दूसरे की जगह पेपर देने आए आरोपित और एक बिचौलियां शामिल है।