ऑकलैंड: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 25 मार्च शनिवार को ऑकलैंड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेहमान टीम श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 274 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हालांकि न्यूजीलैंड की इस पारी के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसे देख आप अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाएंगे।
दरअसल, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज फिन एलन 9 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उस दौरान श्रीलंका के तेज तर्रार गेंदबाज कसुन रजिथा की गेंद पर एलन पूरी तरह से गच्चा खा गए थे और बॉल सीधा उनके स्टंप पर जाकर लगी थी। गेंद ऑफ स्टंप पर तेजी के साथ लगी थी जिसकी आवाज भी आई थी। लेकिन इसके बावजूद फिन एलन नॉट आउट रहे। क्योंकि गेंद लगने के बाद बैल्स स्टंप्स के ऊपर ही टिकी रहीं। यह देख मैदान हर कोई दंग रह गया। गेंदबाज रजिथा को भी कुछ देर के लिए भरोसा नहीं हुआ।
पहले मैच में मिले इस जीवनदान को फिन एलन ने दोनों हाथों से कबूल किया और एक दमदार अर्धशतक जड़ दिया। एलन ने 49 गेंदों पर 104 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए जिसमें उनके बल्ले से 5 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले। इसके अलावा मध्य क्रम के बल्लेबाज डैरिल मिचेल ने भी 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 गेंद पर 47 रन की शानदार पारी खेली। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 39 और स्टार युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने भी अच्छे 49 रन बनाए।