- एआरटीओ ऑफिस में लगी आग रिकार्ड रूम मे रखी फाइले जल कर हुई खाक
बदायूं।एआरटीओ कार्यालय में गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। मामले की जानकारी पर दमकल टीम मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया, लेकिन तब तक वहां रखा रिकार्ड जल चुका था। दीवारें भी तपिश से चटक गईं। फिलहाल आग लगने की वजह और क्षति का आंकलन नहीं हो सका है।
एआरटीओ कार्यालय के फर्स्ट फ्लोर पर रिकॉर्ड रूम और एआरटीओ प्रवर्तन का केबिन है। बताया जाता है की कार्यालय के इसी हिस्से में आग लगी थी। आग की सूचना गार्ड से अधिकारियों को मिली तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने तक आग रिकॉर्ड रूम और एआरटीओ प्रवर्तन के कार्यालय में फैल चुकी थी।
अनुमान है कि आग से रिकार्ड रूम की महत्वपूर्ण फाइलों को काफी नुकसान हुआ है। दीवारें भी चटकी हैं। एआरटीओ प्रवर्तन अमरीश कुमार ने बताया कि सुबह-सुबह गार्ड ने फोन करके हादसे की सूचना दी। उस समय मैं चेकिंग पर था उसने बताया कि ऊपर की फ्लोर से धुआं निकल रहा है। मैंने तुरंत ही फायर ऑफिसर को फोन किया और तत्काल मौके पर पहुंचा।
लाइट के कनेक्शन कटवाए
इसके बाद मैंने तुरंत ही लाइट के कनेक्शन कटवा दिए। फायर ब्रिगेड भी तत्काल आ गई थी, जिससे आग नीचे के हिस्से में नहीं पहुंच पाई, लेकिन ऊपर के हिस्से में काफी नुकसान हुआ है। हमने डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन और आरटीओ बरेली को सूचना दे दी है। वह लोग कुछ समय में मौके पर पहुंचेगें।