नोएडा में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। यहां आए दिन लूट और स्नेचिंग के मामले सामने आते हैं। अपराध को कम करने के लिए नोएडा पुलिस द्वारा समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है। नव वर्ष के अवसर पर नोएडा पुलिस एक्शन मोड में है और अपराधियों को पकड़ा जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। पूरा नोएडा नए साल से जश्न में डूबा हुआ है। इस बीच थाना फेज 2 के पास चेकिंग के दौरान पुलिस और शातिर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की गोली बदमाश के पैर पर लगी और वह घायल हो गया। घायल अवस्था में बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोबाइल टॉवर की चोरी को देता था बदमाश अंजाम
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना फेज 2 के पास चेकिंग के लिए पुलिस द्वारा एक शख्स को रोका गया। पुलिस की टीम को देख बदमाश नहीं रुका और वहां से भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान विकास उर्फ टोई के रूप में की है। अधिकारी ने बताया कि बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल टावर के आर.आर.यू चोरी की घटनाओं को देता था अंजाम। इन मामलों में बदमाश का एक साथी पहले ही जेल जा चुका है।