नई दिल्ली: तूफानी गेंदों और बाउंसरों को खेलने में PhD माने जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर उस वक्त दर्द से कराहते नजर आए, जब मोहममद सिराज की बेअंदाज गेंदों से पाला पड़ा। सिराज ने बाउंसर से पहले एल्बो को निशाना बनाया तो फिर उनकी एक गेंद वॉर्नर के सिर पर जाकर लगी। वॉर्नर काफी देर तक असहज रहे और फिजियो को मैदान पर उतरना पड़ा। मोहम्मद सिराज की गेदों के आगे डेविड वॉर्नर बेबस नजर आ रहे थे। बाद में मोहम्मद शमी ने उन्हें 15 रनों के स्कोर पर विकेट के पीछे श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट कराया।
पारी के 8वें ओवर की चौथी गेंद सिराज ने बाउंसर की। वॉर्नर गेंद को खेलना चाहते थे, लेकिन पूरी तरह चूके। गेंद उनकी एल्बो पर लगी तो वह दर्द से कराहते नजर आए। फिजियो ने तुरंत मैदान पर उतरकर वॉर्नर का जायजा लिया। इस दौरान बल्लेबाज बार-बार आंख पोछते दिखा। फिजियो ने काफी देर तक वॉर्नर के हाथ को चेक किया और स्प्रे किया। इसके बाद वॉर्नर फिर खेलने की तैयारी करने लगे।
दोनों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली। इसके बाद अपने खाते का अगला ओवर यानी पारी का 10वां ओवर करने आए सिराज की दूसरी बॉल पर वॉर्नर ने चौका जड़ा तो आखिरी गेंद बाउंसर रही, जिसे वह संभाल नहीं पाए। गेंद उनके हेलमेट से टकराई। यहां फिजिया फिर मैदान पर उतरा। कंकशन चेक के बाद डेविड वॉर्नर फिर खेलने लगे, लेकिन वह पूरी तरह सिराज के सामने असहज नजर आ रहे हैं।