पांच सौ बोरी डीएपी खाद समस्त सोसायटियों में उपलब्ध डीएम चित्रकूट
चित्रकूट से संजय मिश्रा की रिपोर्ट
चित्रकूट।जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि जनपद में अभी 775 मैट्रिक टन डीएपी बफर गोदाम में उपलब्ध है जिसे 18 सहकारी समितियों को प्रेषित कर दिया गया है तथा दिनांक 23 अक्टूबर से इन समितिओं में उपलब्ध होगी जिसमें- सहकारी समिति नादिन कुर्मियांन, छिबो, रामपुर बाधी, बरगढ़, गाहूर, बियावल, बिहरवा, बरद्वारा, सरधुवा, सरैया, ऊंचाडीह, चकौध, बरवारा, पीसीएफ केंद्र मंडी, खोह, पहाड़ी, डीसीएफ भंवरी, और पीसीएफ राजापुर सम्मिलित हैं। इन केंद्रों को कल तक 500 बोरी प्रति केंद्र डीएपी उपलब्ध हो जाएगी। जहां से किसान अपना आधार और भूमि अभिलेख दिखाकर डीएपी प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि उर्वरक वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता/शिकायत की स्थिति में कंट्रोल रूम के *8765 47 3613, 8737 99 1456* पर संपर्क किया जा सकता है।