नई दिल्ली: भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की एक बार फिर जुबान फिसल गई और उन्होंने आबादी की गिनती रुपये में कर डाली। दरअसल राहुल गांधी हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश की आर्थिक स्थिति के मुद्दे पर भाषण दे रहे थे। इस दौरान बीजेपी और केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते-करते कांग्रेस नेता की जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा, ‘देश की जो आर्थिक स्थिति है, उसके बारे में बताना चाहता हूं।’ राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘देश की आबादी 140 करोड़ रुपये है।’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बीजेपी नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस वीडियो को शेयर कर चुटकी ली है।
राहुल गांधी ने बीते साल एक और गलत बयान देकर अपनी फजीहत करवाई थी। महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई के नार्सी मुंजी संस्थान में राहुल छात्रों को संबोधित कर रहे थे कि तभी उन्होंने कहा कि एक दिन आप इस देश को चलाएंगे, संस्थानों पर राज करेंगे, आप माइक्रोसॉफ्ट में स्टीव जॉब्स की भूमिका में होंगे। बस यहीं राहुल से बड़ा ब्लंडर हो गया। स्टीव जॉब्स माइक्रोसॉफ्ट में नहीं ऐपल के सीईओ थे।