




चर्चा आज की हरदोई
______________________________________________
हरदोई में हिन्दू नव वर्ष के पावन अवसर पर वीरांगना सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान की अध्यक्ष सुहाना जैन और उनकी समिति के सदस्यों ने हरदोई पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्निहोत्री और पूर्व सैनिकों के साथ प्रभु राम की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सभी नागरिकों को लड्डू वितरित कर नव वर्ष का स्वागत किया गया। साथ ही परंपरागत ढंग से पूर्ण गणवेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन का स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की गई।
शहर, प्रदेश, राष्ट्र व दुनिया की मुख्य अप्डेट्स के लिए फॉलो करें हमारा व्हाट्सएप्प न्यूज़ चैनल⤵️
https://chat.whatsapp.com/IHWO7LfxJVGBx88xPqs1If
कार्यक्रम में भाजपा जिला सैनिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक पुष्पेंद्र बहादुर सिंह, शौर्य सिंह, अधिवक्ता डंपी गुलाटी, उमंग शर्मा, आदेश शर्मा, अखिलेश गुप्ता, निर्मल गुप्ता, कृष्णा, कुसुम सिंह सहित तमाम पूर्व सैनिक और समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
आपका अपना चर्चा आज की अब फेसबुक पर भी
https://www.facebook.com/share/1ADzithvmB/?mibextid=wwXIfr
