ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट। आयुक्त , खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ एवं जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज दिनाक 0811.2024 को माया गेस्ट हाउस, भरतकूप कर्वी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, चित्रकूट द्वारा आम जनमानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य जनजागरूता अनुज्ञप्ति / पंजीकरण कैम्प का आयोजन किया गया जहा पर लगभग 40 खाद्य कारोबारकर्ता उपस्थित रहे। कैम्प में लाइसेन्स / पंजीकरण की अनिवार्यता एव खाद्य नमूना की महत्ता बताते हुए नमूना प्रकिया सहित प्रतिष्ठान के अन्दर व बाहर स्वच्छता बनाये रखने एक्सपायर्ड एव डैमेज्ड खाद्य पदार्थ को अलग स्थान पर चिन्हांकित करने तथा खरीद विक्रय का रिकार्ड खाद्य प्रतिष्ठान पर अद्यतन रखने हेतु जानकारी दी गई तथा निरीक्षण के दौरान बिना खाद्य लाईसेन्स / पंजीकरण के संचालित पाये जाने पर उक्त दुकानों के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। खाद्य लाईसेंस/पजीकरण कैम्प का आयोजन सुश्री प्रियका सिह, सहायक आयुक्त (खाद्य) ।।, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, चित्रकूट के निर्देशन में कराया गया। मौके पर कैम्प में पकज कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण प्रदीप कुमार व प्रमोद कुमार सोनकर उपस्थित रहे।