महोबा जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग। की जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
इस बैठक का उद्देश्य जनमानस को शुद्ध खाद्य, पेय पदार्थ एवं औषधि उपलब्ध कराना तथा मिलावटी खाद्य, पेय पदार्थों एवं मिलावटी औषधियों केे विनिर्माण एवं विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाना है।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा निर्देश एवं सुझाव दिया गया कि इसका आम जनमानस, व्यापारियों, विद्यार्थियों, गृहणियों में प्रचार-प्रसार किया जाय कि खाद्य पदार्थ खरीदते समय, उपयोग करते समय तथा बाजार के ठेला, खुमचों से चाट, फल, सब्जी, बर्गर चाऊमीन आदि खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है। विभाग द्वारा इसे जल्द ही प्रचार-प्रसार के माध्यम से अमल में लाने की बात कही गयी है। अधिकारीगणो द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि प्रचार-प्रसार के समय विभाग द्वारा एक मोबाईल नम्बर की व्यवस्था हो जिससे मिलावटी खाद्य, पेय पदार्थों एवं मिलावटी औषधियों पाये जाने की स्थिति में आम जनमानस शिकायत कर अपनी समस्या का समाधान कर सके। जिसे विभाग द्वारा शीध्र ही उपलब्ध कराने को कहा है। उपरोक्त अधिकारियों एवं विभाग द्वारा ऐसे खाद्य कारोबारकर्ता जो तेल में तलकर खाद्य पदार्थ बेचते हैं, उनको यह निर्देशित किया जाता है कि तीन बार से अधिक उस तेल को गरम कर उपयोग में न लाया जाये।
बैठक में डी डी ओ पंकज यादव डीएसओ राजीव तिवारी ईयो नगर पालिका महोबा अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन प्रशासन विभाग जय प्रकाश तिवारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्रकांत वाजपेयी, औषधि निरीक्षक मनोज कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं व्यापारीगण उपस्तिथ रहे।