।। सत्य एवं न्याय में समभाव होता है।ना ही कोई अपने या पराए में भेदभाव होता है ।।
प्रयागराज। सत्य एवं न्याय पथगामी मनुष्य के लिए कोई भी अपना या पराया नही होता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने नवयुवक तेज तर्रार पत्रकार सतीश केसरवानी से शहीद नगर चौराहे के पास करमा बाजार प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं नवयुवक तेज तर्रार पत्रकार श्री केसरवानी के बीच बहुत ही घनिष्ठ मैत्रिक एवं पारिवारिक सम्बन्ध हैं। जिला मंत्री जब भी इधर से गुजरते हैं तो नवयुवक तेज तर्रार पत्रकार श्री केसरवानी से बिना मिले आगे नही बढ़ते। जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य एवं न्याय पथगामी मनुष्य के लिए कोई भी अपना या पराया नही होता क्योंकि सत्य एवं न्याय पथगामी मनुष्य इस पूरे संसार में उत्पन्न सभी प्राणियों को अपना कुटुम्ब समझता है तो ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति के लिए ना ही कोई अपना खास होता है और ना ही कोई पराया।ऐसा व्यक्ति सदैव सत्य एवं न्याय का ही पक्षधर होता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि नवयुवक तेज तर्रार पत्रकार श्री केसरवानी सदैव सत्य एवं न्याय के मार्ग का अनुशरण करते हैं तथा भूले भटके व्यक्ति को हमेशा सही मार्ग बतलाते हैं और दया,प्रेम, परोपकार एवं सहानुभूति नवयुवक तेज तर्रार पत्रकार श्री केसरवानी के मूलभूत आत्मिक आभूषण हैं जो भी व्यक्ति एकबार नवयुवक तेज तर्रार पत्रकार श्री केसरवानी से मिल लेता है तो उन्हें कभी भी नही भूल पाता क्योंकि लोगों के प्रति सच्ची समर्पण की भावना से श्री केसरवानी मिलते व स्वागत करते हैं जिस कारण लोगे इन्हें भूल नही पाते। जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि इस संसार में अपना है क्या यह शरीर भी तो उधार की है एकदिन इस शरीर को भी यहीं छोड़कर दुनिया से जाना होगा तो फिर किसी से भेदभाव कैसा।जो जैसा करेगा उसे वैसा ही फल मिलेगा।मानव का मूल कर्तव्य है कि हर समय अपने आप को सत्य एवं न्याय में सराबोर रहकर दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति के पुष्प खिलाते रहें।यही वास्तविक मानव की मूल मानवता है। जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में कहा कि सत्य एवं न्याय में समभाव होता है, ना ही कोई अपने या पराए में भेदभाव होता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा उपदेशित वचन मानव जीवन के मूलभूत गुणों को चरित्रार्थ करते हैं।वास्तव में जिला मंत्री द्वारा उपदेशित वचन के कर्मपथ पर चलकर ही मनुष्य अपने मानव जीवन पूर्णरुप से सफल बना सकता है।इस साहित्यिक एवं दार्शनिक वार्ता के दौरान आचार्य प्रकाशानन्द महराज,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।