रियाद: इस्लाम के गढ़ कहे जाने वाले सऊदी अरब में पहली बार महिलाएं बुलेट ट्रेन चलाने जा रही हैं। सऊदी अरब रेलवे कंपनी सार ने 32 सऊदी महिलाओं के ग्रैजुएशन का जश्न मनाया है। महिला ट्रेन ड्राइवरों का यह पहला जत्था दुनिया की सबसे तेज ट्रेनों में से एक हारमिआन एक्सप्रेस को चलाएगा। इन ड्राइवरों ने अब ट्रेन को चलाने की योग्यता हासिल कर ली है। सार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इन महिलाओं के ट्रेन को चलाने की ट्रेनिंग को दिखाया है।
इन महिला ट्रेन ड्राइवरों के ट्रेनर और ट्रेन के कैप्टन मोहन्नद शाकेर ने कहा कि हारमिआन ट्रेन अपने पुरुष और महिला कैप्टन को ट्रेनिंग देने की इच्छुक है ताकि वे सुरक्षा के सर्वोच्च मानक को हासिल कर सकें। ये महिला ट्रेन ड्राइवर पूरे पश्चिम एशिया में पहली महिला ट्रेन ड्राइवर बन गई हैं। इस अवसर को हासिल करने के बाद महिलाओं के खुशी की सीमा नहीं रही। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों और यात्रियों को पहुंचाकर उन्हें शानदार तरीके से काम करने की प्रेरणा मिलती है।
Post Views: 45