हमीरपुर ब्यूरो :–
विश्व आद्रभूमि बैटमैन दिवस के अवसर पर वन विभाग हमीरपुर ने अमृत सरोवर में प्रोटेक्टिंग वैटलैण्ड फॉर अवर कॉमन फ्यूचर विषय पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया l
मौदहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत इचौली स्थित अमृत सरोवर चंदा तालाब में विकास खण्ड अधिकारी मौदहा दुर्योधन सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा की हमाराभारत वर्ष कृषि प्रधान देश कहा जाता है इसमें सिर्फ खेती करना ही नहीं है इसमें पशुपालन, वृक्षारोपण,मत्स्यपालन तो सभी करते है l लेकिन जो प्रकृति ने हमे प्रदान किया है उसको हम कैसे संरक्षित करे l और हमारा दायित्व है की प्रकृति द्वारा दिए उपहार को संरक्षित करना चाहिए l वन क्षेत्राअधिकारी सुरेशकुमार त्रिपाठी ने बताया की गोष्ठी करना सिर्फ औपचरिकता नहीं होनी चाहिए l
यदि पानी के विषय में चर्चा हुई है तो उसको समझना चाहिए की हम पानी कैसे बचाये यदि हम पेड़ लगा नहीं सकते है तो उनको काटने का प्रयास न करे इनसे हमे फल औषधि और पर्यावरण को संतुलित करते है l पहले हमारे यहाँ तालाबों में साइबेरियन पक्षी आते थे अब बहुत कम मात्रा में आते है l
ऋषभ मिश्रा उपवन क्षेत्राधिकारी ने बताया की बुन्देलखण्ड में विशेष कर मौदहा क्षेत्र पानी के लिए तालाबों पर आश्रित रहता था भले ही हर घर पानी पहुँच रहा है l लेकिन हमे पर्यावरण संरक्षित करना होगा जिसके लिए पेड़ो को लगाना व उनकी देखभाल करना होगा l
जिससे मानसून पर बहुत प्रभाव पड़ता है lइस मौके पर ग्राम प्रधान इचौली राजा बाई, गंगादीन वर्मा, नायकपुरवा प्रधान सुनील कुमार, बबलू वर्मा, राजू, राजाराम रैकवार, दीपू, पंचायत सहायक शिवांगी सिंह आदि मौजूद रहे l




