मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल को शराबी बता दिया है। उन्होंने कहा कि शराबियों की सूची में मेयर कंचन जायसवाल का नाम भी शामिल है, जो बड़े शर्म की बात है।
मंच से पूर्व विधायक श्याम बिहारी ने कहा कि बार क्लब मेंबर की सूची में शहर के प्रथम व्यक्ति का नाम आना चिरमिरी का अपमान है। श्याम बिहारी जायसवाल ने तंज कसते हुए विधायक विनय जायसवाल को चूड़ी भेंट करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अपनी महापौर पत्नी का सम्मान विधायक विनय जायसवाल नहीं बचा पा रहे हैं।
इधर विधायक विनय जायसवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि मेरे ममेरे भाई का नाम लेकर भाजपा राजनीति कर रही है। लेकिन मेरे दूर के जिस रिश्तेदार शशिधर जायसवाल के नाम पर बार का लाइसेंस मिला है, उसके सगे भाई तो भारतीय युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं। विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि अगर वहां पड़ोसी राज्य का शराब खपाया जा रहा है या फिर कोई अवैध काम हो रहा है, तो पुलिस जाए और छापा मारे। मनेंद्रगढ़ विधायक के भतीजे शशिधर जायसवाल के नाम पर क्लब ग्रीन पार्क कोरिया का लाइसेंस पंजीकृत है, जिसमें कुल सदस्य संख्या 107 दिखाई गई है।
चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल का नाम 70 नंबर पर और विधायक के ममेरे भाई विनोद जायसवाल का नाम 71 नंबर पर लिखा हुआ है। सूची में चिरमिरी नगर निगम के कुछ पार्षदों के नाम भी शामिल हैं।
महापौर और विधायक के भाई भी बार के सदस्य
इस पूरे मामले ने तब तूल पकड़ा, जब दैनिक भास्कर ने खबर चलाई कि मनेंद्रगढ़ नदीपार क्षेत्र में एनएच से 2 मीटर की दूरी पर ग्रीन पार्क होटल द्वारा एफएल-4(क) का लाइसेंस क्लब ग्रीन पार्क कोरिया के नाम से लेकर होटल पर बार लिखवाकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंकी जा रही है। यहां खुलेआम शराब बेचने और क्लब सदस्यों के अलावा बाहरी लोगों को 2 साल से शराब परोसी जा रही है।
यहां पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की अवैध शराब खपाने की शिकायत भी मिल चुकी है। मनेंद्रगढ़ शहर के लोगों के अलावा चिरमिरी की महापौर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल की पत्नी कंचन जायसवाल, विधायक विनय जायसवाल के भाई विनोद जायसवाल सहित मनेंद्रगढ़ और चिरमिरी सहित आसपास के क्षेत्रों की कई महिलाओं, जनप्रतिनिधियों और व्यवसायियों के नाम क्लब के सदस्यों के रूप में शामिल हैं।
महापौर कंचन जायसवाल ने जानकारी से किया इनकार
क्लब ग्रीन पार्क कोरिया के 107 सदस्यों की सूची में चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल का नाम 70वें नंबर पर होने की जानकारी जब उन्हें दी गई, तो उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्यों में उनका नाम शामिल होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। महापौर ने कहा कि दस्तावेज प्राप्त होने पर उनके ओर से इसमें कार्रवाई की जाएगी।
क्या है एफएल-4-(क) लाइसेंस:
छत्तीसगढ़ शासन ने शराब पीने वालों के लिए क्लब में सुविधा की अनुसार लाइसेंस जारी किया है, जिसे एफएल-4(क) का नाम दिया है। क्लब में शराब की बंद बोतल बेचना प्रतिबंधित है। साथ ही उपरोक्त कार्य में सदस्यों को सर्वसुविधायुक्त टेबल टेनिस, तैराकी, पुल टेबल, टेनिस कोर्ट जैसी सुविधाएं भी जरूरी है। इसके अलाव होटल के बाहर बार शब्द का उपयोग न कर केवल क्लब ही लिखा होना चाहिए। क्लब के सदस्य के अतिरिक्त कोई भी सदस्य शराब पीते पाए जाने पर आबकारी नियमानुसार 10 हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान भी है।
बुधवार को कलेक्टर जनदर्शन में मचा हंगामा
क्लब लाइसेंस की आड़ में चल रहे अवैध बार को लेकर बुधवार को कलेक्टर जनदर्शन में उस समय हड़कंप मच गया, जब संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट रमाशंकर गुप्ता शराब की बोतल हाथ में लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गए। रमाशंकर गुप्ता मनेंद्रगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत चैनपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध ढंग से संचालित शराब दुकान क्लब ग्रीन पार्क को तत्काल बंद कराकर संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कलेक्टर पीएस ध्रुव के नाम प्रभारी अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा।
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भर तपुर कलेक्टर पीएस ध्रुव ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे अवैध बार संचालन की जानकारी समाचार पत्र के माध्यम से संज्ञान में आने पर जिला आबकारी अधिकारी से प्रतिवेदन मंगाया गया है।
क्लब ग्रीन पार्क में लिखे बार शब्द को उखाड़ फेंका
2 साल से क्लब लाइसेंस की आड़ में बार का संचालन करने पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग ने प्रतिष्ठान में लिखा गया बार शब्द उखड़वाकर फेंकवा दिया है। बता दें कि जिस शख्स के नाम पर क्लब का लाइसेंस है, उसने एक दिन पहले यह दावा किया था कि उनके पास बार का लाइसेंस है, इस वजह से बार शब्द का उल्लेख किया है। मामले में जिला आबकारी अधिकारी प्रवीण वर्मा ने कहा कि क्लब के बाहर लगे बार के बोर्ड को उखड़वा दिया है। साथ ही सब इंस्पेक्टर को जांच के लिए निर्देशित किया है।