वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित आराधना देवी ने कॉलेज टॉप किया




सीआईसी में पूर्व सांसद एवं प्रधानाचार्य ने टॉपर्स छात्रों को किया पुरस्कृत
चित्रकूट । चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में कक्षा 6 ,7, 8, 9 व कक्षा 11 का परीक्षाफल घोषित किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष पूर्व सांसद माननीय भैंरों प्रसाद मिश्र ने टॉपर्स छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार बांटकर उत्साहवर्धन किया। पूर्व सांसद ने कहा कि शिक्षा ही वह कुंजी है जो तरक्की के सारे ताले खोलती है आप लोग पूर्ण मनोयोग से पढ़ाई करें और अपने घर परिवार का नाम रोशन करें चित्रकूट का परचम फहराएं शिक्षा के क्षेत्र में गत वर्ष एक छात्रा ने यूपी मेरिट में पांचवा स्थान हासिल किया इस साल कम से कम पांच छात्र छात्राएं नाम रोशन करें विद्यालय की ओर से ₹100000 का पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रधानाचार्य डॉक्टर रणवीर सिंह चौहान ने सभी बच्चों को और कठिन मेहनत से पढ़ाई करने की सलाह दी और कहा कि नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया चलती रहेगी इसके साथ-साथ सभी कक्षाओं विशेष रूप से कक्षा 10 और कक्षा 12 की पढ़ाई चलेगी सभी लोग नियमित रूप से विद्यालय जाकर पढ़ाई करें विद्यालय का शैक्षिक माहौल बनाने का प्रयास किया जाएगा। कक्षा 11 व्यावसायिक में देवनारायण ने 86% अंक हासिल कर टॉप किया। जबकि पूरे विद्यालय में कक्षा 9 की छात्रा आराधना देवी ने 96% अंक हासिल कर कॉलेज टॉप किया। हरियंत प्रकाशन की ओर से उज्जवल ने सभी टॉपर्स को हर विषय की नई पुस्तकें प्रदान की । इस मौके पर भाजपा नेता हबीब खान परीक्षा प्रभारी श्रीनिवास त्रिपाठी वीरेंद्र शुक्ला विवेक तिवारी रामबचन सिंह शंकर प्रसाद यादव सतीश कुमार रैकवार ऋषि कुमार शुक्ला सुनील कुमार शुक्ला डॉक्टर रमेश सिंह चंदेल मुख्य अनुशासन अधिकारी फूलचंद चंद्रवंशी आज सही तमाम अभिभावक छात्राएं मौजूद रहे।पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन प्रवक्ता विजय कुमार पांडे ने किया।


