शुक्लागंज उन्नाव | नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की जाती है साधक इसी दिन अपने मन को मां के चरणों में लगाते हैं ब्रह्म का अर्थ है तपस्या और चारणी यानी आचरण करने वाली इस प्रकार ब्रह्मचारिणी का अर्थ हुआ तप का आचरण करने वाली इनके दाहिने हाथ में जप की माला एवं बाय में कमंडल रहता है तथा वातावरण होकर श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया राजधानी प्राचीन दुर्गा मंदिर बालू घाट स्थित गायत्री मंदिर कंचन नगर स्थित कंचना देवी मंदिर महेश मार्ग कात्यानी मंदिर गांधीनगर कुष्मांडा मंदिर पोनी रोड झंडा चौराहा दुर्गा मंदिर डाक तार कॉलोनी सौम्या गौरी मंदिर मैं भी भक्तों की भीड़ रही भक्तों का कष्ट हरने वाली जगत जननी कहा गया है इसी क्रम में गंगाघाट नगर पूर्व अध्यक्ष रंजना गुप्ता व पूर्व पालिका प्रतिनिधि राजेश गुप्ता गोल्डी द्वारा राजमार्ग अंबिकापुरम जगत जननी दुर्गा मंदिर पर आचार्य द्वारा विधि विधान के साथ कलश स्थापना के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया आज दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी का भ्रम रूप से श्रगार कर पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर अंशु गुप्ता कामिनी गुप्ता पुष्पा सिंह मालती मिश्रा कामिनी वर्मा लक्ष्मी गुड़िया इंदु आदि समाजसेविका मौजूद थी