प्रधान व सचिव की मिली भगत से स्कूल की बाउंड्री वॉल जात में मिली मानक विहीन
खंड विकास अधिकारी और आपो की कार्यशैली से क्षेत्र में खुशी
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत कौवा खेड़ा में पूर्व वित्तीय वर्ष 2022-23 में शेखवापुर में स्कूल की बाउंड्री वाल बनाकर मानक विहिन निर्माण सामग्री व पीला ईटा वा सिंगल डालकर निर्माण कराया गया था जो ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई थी शिकायत का संज्ञान लेकर खंड विकास अधिकारी सकरन द्वारा टीम बनाकर जांच कराई गई जांच में कार्य मानक वि हिनघटिया निर्माण सामग्री है वह गुणवत्ता पूर्ण नहीं पाया गया ग्राम पंचायत के द्वारा घटिया निर्माण सामग्री मानक विहीनमसाला व पीला इटा बाउंड्री वालका निर्माण किया गया था इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी इसका संज्ञान लेकर खंड विकास अधिकारी सकरनद्वारा जांच कराई गई जांच में मानक भिन्न घटिया निर्माण सामग्री से कार्य पाया गया मौके पर जांच अधिकारी द्वारा बाउंड्री वाल को तुड़वाकर देखा गया पीला इटा घटिया मसाला व सिंगल सरिया से बाउंड्री वाल का निर्माण किया गया था जिसकी जांच रिपोर्ट संबंधित जांच अधिकारियों द्वारा खंड विकास अधिकारी सकरन को प्रेषित की गई उनके द्वारा स्पष्टीकरण सचिव व प्रधान से तीन दिवस में मांगा गया खंड विकास अधिकारी सकरन की कार्यशैली से आम जनमानस में खुशी है सख्त व ईमानदार खंड विकास अधिकारी लगातार विकासखंड सकरन में चार्ज लेने के बाद कार्यवाही भ्रष्टाचारियों पर करते चले आ रहे हैं और सतत निरीक्षण कर सरकार की नीतियों का सत्र प्रतिशत पालन कारने की कोशिश कर रहे है