एशिया कप 2023 में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. वहीं इसी बीच श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मैच में रिजर्व डे रखने पर बड़ा बयान देते हुए आईसीसी और बीसीसीआई को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. रणतुंगा ने आईसीसी को लेकर कहा कि उन्हें क्रिकेट का बचाव करना चाहिए ना कि किसी एक देश के दबाव में वह काम करें.
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बारिश के खतरे को देखते हुए टूर्नामेंट के बीच में रिजर्व डे रखने का फैसला किया गया था, जो सुपर-4 में सिर्फ इस एक मैच के लिए था. अर्जुन रणतुंगा ने इसी मुद्दे पर एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आप एशिया कप को देखें जिसमें टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही सारे नियम तय होते हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच से पहले नियम बदल दिए गए. एसीसी कहां हैं? आईसीसी क्या कर रही.
अर्जुन रणतुंगा ने आगे कहा कि मुझे इस मामले में बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी यदि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मैच से पहले नियम में बदलाव कर दिए जाते हैं और आईसीसी इसमें भी कुछ नहीं बोलेगी और कहेगी यह ठीक है. आईसीसी के हाथ मैं कुछ नहीं है. टूर्नामेंट में नियमों को एक या दो टीमों के अनुसार बदलने से क्रिकेट को नुकसान होगा. मुझे इस एक फैसले से काफी निराशा हुई है.
भारत-पाकिस्तान मुकाबला 2 दिन तक चला
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला बारिश के खलल की वजह से 2 दिनों तक चला था. इसके बाद भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 228 रनों की बड़ी जीत हासिल करते हुए पाकिस्तान को करारी मात दी थी. वहीं इसके बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका को अगले मुकाबले में मात देने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया था.