चौदह जोडे सात फेरे लेकर दाम्पत्य सूत्र में बंधे
सुमेरपुर के श्री गायत्री तपोभूमि प्रांगण में संगम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 14 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। वर वधू ने एक दूसरे के जयमाला डालकर एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुन लिया।
सम्मेलन में सीमा संग धरमू,नन्दनी संग प्रेमसिंह,शिवानी संग सौरभ कुमार, ममता संग राहुल, अनुराधा संग विपिन आराधना संग विनय कुमार, पूनम संग नीरज, पूजा संग रामदेव,सावित्री संग दुर्गेश, कुसुम देवी संग कन्धीलाल, जाग्रति संग यश सपना संग धर्मेंद्र आदि चौदह जोडो का विवाह रीति रिवाज से सम्पन्न कराया गया कार्यक्रम में जोड़ो के अलावा उनके परिजन व सगे सम्बन्धी भी मौजूद रहे। ट्रस्ट द्वारा दहेज के रूप में सामग्री भी दी गयी। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अजय प्रजापति एवं सहयोगी पवन टेलर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के प्रति आभार जताया।






