




कानपुर में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL से 55 लाख की ठगी हुई। एचएएल ने अमेरिका की एक कंपनी से लड़ाकू विमान के पार्ट्स खरीदने का सौदा किया था। ऑर्डर के संबंध में साइबर ठगों ने कंपनी से मिलती-जुलती ई-मेल ID से डिटेल भेजकर अपने अकाउंट में पेमेंट करा लिया।
“पेमेंट के बाद भी ऑर्डर नहीं मिलने पर ठगी की जानकारी हुई। फ्रॉड के बारे में पता चलने पर एचएएल के अपर महाप्रबंधक ने साइबर थाने में रिपोर्ट कराई है।”
“एचएएल ने विमान से संबंधित पार्ट्स खरीदने के लिए अमेरिका की कंपनी (M/s P.S. Engineering Incorporated, USA) से बातचीत चल रही थी। एचएएल ने अमेरिकी कंपनी से 3 पार्ट्स के लिए 3 मई 2024 को कोटेशन मांगा। इस कंपनी ने उसी दिन कोटेशन भेज दिया था।”
“एचएएल से ऑर्डर के नाम पर अपनी फर्जी ई-मेल जिसमें सिर्फ एक e शब्द कम था। उसके जरिए साइबर ठगों ने अपने खाते की डिटेल भेजकर एचएएल से USD 63405 यानी भारतीय करेंसी में करीब 55 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। पेमेंट कराने के बाद भी ऑर्डर नहीं आया तब कंपनी ने जांच-पड़ताल शुरू की।”
