महासमुंद । जिले में श्रेयन आयुर्वेद व पंचकर्म चिकित्सालय रायपुर के तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर गुरुवार 27 अप्रैल को महासमुंद शहर के स्वाध्याय भवन पुराना कॉलेज रोड में होगा। शिविर का समय सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक है।
संस्था की संचालक डॉ. पल्लवी क्षीरसागर ने बताया कि शिविर में वात रोग, चर्म रोग, स्त्री रोग के अलावा पेट जोड़ों में दर्द आदि अन्य जटिल रोगों का परीक्षण एवं उसका उपचार अनुभवी चिकित्सकों डॉ. यशवंत चंद्राकर, डॉ. अंकुर कदम और डॉ. शीतल कदम द्वारा किया जाएगा।
डॉ. पल्लवी ने बताया कि शिविर में बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए हेल्दी आहार का अहम योगदान होता है। आहार में किसी तरह की कमी होने पर बच्चे में रोग प्रतिरोध की क्षमता कम हो सकती है। जिसके कारण बच्चों को कई तरह की परेशानी हो सकती है। बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए स्वर्णप्राशन को महत्वपूर्ण माना जाता है।
शिविर में बच्चों के लिए लाभदायक स्वर्णप्राशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी। स्वर्णप्राशन क्या फायदे, बनाने की विधि और डोज के बारे में विस्तार से बतायेंगे। इसके अपनाने से न सिर्फ इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है, बल्कि इससे बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास को भी बढ़ावा मिलता है। शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने से इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है। जिसकी वजह से बच्चे बार-बार बीमार होने लगते हैं ।