**प्रेमी संग दो बच्चों की मां हुई फुर्र,पति ने थाने में दी तहरीर
हमीरपुर ब्यूरो:-
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेना निवासी 27 वर्षिया महिला इलाज के बहाने घर से निकली और अपने प्रेमी के साथ भाग गयी। पति द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी जब इसका पता नहीं चला तो पीड़ित पति ने घटना की लिखित शिकायत राठ कोतवाली में की है।
ग्राम सेना निवासी शिवनारायण ने बताया कि उसकी पत्नी माना देवी (27) इंस्ट्राग्राम में रील बनाने की शौकीन थी। जिसको लेकर वह अधिकांश समय फोन में व्यस्त रहती थी। इस दौरान किसी व्यक्ति से उसकी नजदीकियां होने पर उसने अपने दो मासूम बच्चों की परवाह न करते हुये वह बीती शनिवार को राठ के अस्पताल में इलाज कराने की बात कह घर से निकल गयी। शाम तक उसके घर न लौटने पर उसने उसकी हर जगह खोजबीन की। लेकिन उसका कहीं पता न चलने पर आज उसने घटना की लिखित शिकायत राठ कोतवाली में की है। अपनी मां के गायब होने से उसके मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।





