लाखो का हुआ वारा न्यारा पुलिस बनी रही मौन
हमीरपुर ब्यूरो :–
सुमेरपुर में दीपावली पर्व पर जहाँ घरो घरों में रोशनी की जगमाहट रही वही हार-जीत के प्रेमियों ने जमकर जुआ खेला कस्बा में नालबंद, जुआडखानो के अलावा मुहल्ले मुहल्ले में जुए के फड़ आबाद रहे। लाखो रूपये के वारे न्यारे हुए लेकिन पुलिस जुआ पकड़ नही पाई
कस्बा सुमेरपुर सहित कई गांवों में नालबंद जुए के अड्डे तो बराबर चलते रहते है लेकिन दीपावली पर्व पर इनकी संख्या में और इजाफा हो जाता है। इस वर्ष दीपावली में कस्बा सहित गाँवो में बेधड़क जुए के अड्डे संचालित रहे जुआ खेलने वालो को पुलिस का कोई खौफ नही रहा। लोगों का कहना है कि कस्बा में अकेले दो दर्जन से भी अधिक नालबंद जुआ का खेल चलता रहा जहाँ लाखों की हार-जीत हुई इसके अलावा छोटे छोटे जुए की फड़ो की भरमार रही। सुमेरपुर पुलिस जुआडियो के प्रति मेहरबान रही। पुलिस गश्त तो करती रही लेकिन जुआडियों को पकड़ नहीं सकी। चर्चा है कि पुलिस ने जुए के फड़ो से अपनी जेबे गर्म की और हुआ खेलने की खुली छूट दे दी। नालबंद जुए के अड्डो में जहाँ खिलाड़ी हार-जीत करते रहे वही नाल लेने वालो ने बिना जुआ खेले ही लाखो कमा लिये। लोगों का कहना है कि जुए के अड्डे अभी लगातार चलते रहेंगे और पुलिस कमाई में मस्त रहेगी।