मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के हस्तिनापुर में दो परिवारों की चुनावी रंजिश में हत्या का बदला हत्या के रूप में लिया गया. जमानत पर छूट कर आए हत्यारोपी को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया. बुधवार रात हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.




ऐलानिया कत्ल मेरठ जिले के हस्तिनापुर के किशनपुर के रहने वाले परमजीत सिंह का किया गया है. परमजीत हाल ही में जमानत पर आया था. उस पर गांव के ही तीरथ सिंह की हत्या का आरोप था. जिसमें वह जेल भी गया था.
वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब परमजीत अपने दोस्त गुरमुख सिंह के साथ लतीफपुर गांव में बैठकर रात में पकौड़ी खा रहा था. तभी कुछ बाइक सवार हथियार बंद लोग वहां पहुंचे और परमजीत सिंह पर गोलियां बरसा दीं. इसमें उसकी मौत हो गई.
परमजीत के दोस्त गुरमुख सिंह को भी गोली लगी. पुलिस ने उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. पुलिस ने गांव पहुंचकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इस बीच पूर्व में मारे गए युवक तीरथ सिंह के पिता प्रभु सिंह ने भी पुलिस के सामने आकर खुद को गोली लगने की बात कही है.
दरअसल, 6 जनवरी 2024 को गुरुद्वारे में तीरथ सिंह पुत्र प्रभू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, तब इस हत्या की वजह चुनावी रंजिश सामने आई थी. इस मामले में परमजीत सिंह और अमर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और जेल भेज दिया था.
एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार की रात गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारे गए परमजीत उर्फ गुल्ला 5 माह पूर्व अक्टूबर-2024 में हत्या के मामले में जमानत मिलने पर जेल से बाहर आया था. उसके बाद से वह गांव में भी नहीं रह रहा था. कई दिन पूर्व वह गांव आया था.
परमजीत पर उस वक्त हमला हुआ जब वह अपने दोस्त गुरमुख के साथ लतीफपुर गांव के मुख्य मार्ग पर पकौड़े खा रहा था. तभी अचानक कुछ हमलावर आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर परमजीत की जान ले ली. हमालावर बाइक से जबकि कुछ पैदल पहुंचे थे. मामले में पड़ताल जारी है.
बता दें कि लतीफपुर गांव में सज्जन सिंह व दिलदार सिंह ने प्रधानी का चुनाव लड़ा था. दिलदार सिंह का समर्थन तीरथ सिंह ने किया था और वह चुनाव जीत गए थे. जिसके बाद तीरथ सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के आरोप में पूर्व प्रधान सज्जन सिंह समेत छह लोग नामजद थे. उन्हीं में एक परमजीत भी था.
एसपी देहात का कहना है कि तीरथ सिंह के पिता प्रभु सिंह ने बुधवार देर रात को थाने आकर परमजीत के ऊपर उस पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. कहा कि उस हमले में वह घायल हुआ है. तीरथ सिंह के पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस कस्टडी में उनका उपचार हो रहा है.
परमजीत की पत्नी पायल कौर ने पुलिस को बताया है कि उसके पति की हत्या गांव के प्रधान गोरे उर्फ दिलदार ने कराई है. जब से उसका पति जेल से जमानत पर आया था, तभी से उसके पति को धमकी मिल रही थी. तीरथ के साले दिलदार ने हत्या का बदला लेने कि धमकी दी थी. अब इन्हीं ने पति का कत्ल किया है.
