मानक विहीन घटिया निर्माण सामग्री से पंचायत भवन में कराया जा रहा प्लास्टर जिम्मेदार मौन
कार्यवाही हेतु खंड विकास अधिकारी सकरन द्वारा भेजी गई थी प्रधान के विरुद्ध चार सीट उच्च अधिकारी अब तक नहीं कर सके कार्यवाही
चर्चा आज की
सकरन सीतापुर
विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत ओडाझार में कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र वा पंचायत भवन हो गया भ्रष्टाचार का शिकार ग्रामीणों की माने तोआ रसेटर सेंटर के अंदर सारी दिवालेचटक गई हैं आखिर भारी भरकम धनरासी सरकार की खर्च करने के बावजूद कैसे दिवाले चटक गई है उद्घाटन होने से पहले ही जब यह हाल है तो कार्य शुरू होने पर कैसा होगा नहीं दे रहे जिम्मेदार जवाब जब इस प्रकरण पर प्रधान से पूछा गया तो उन्होंने कहा हां दिवाले चटक गई हैं अलग से बनवाई थी पंचायत भवन में कराया जा रहा प्लास्टर मानक विहिश घटिया निर्माण सामग्री से बाहर कर कर सरकारी धनरासी हड़पने की तैयारी की जा रही है जबकि अंदर अब तक प्लास्टर नहीं कराया गया है वहीं पर चारों तरफ भ्रष्टाचार का आलम यह है कि लोग दबी जुबान अब यह कहने लगे हैं कि आखिर उच्च अधिकारियों का संरक्षण नहीं तो इतना भ्रष्टाचार कैसे फैल रहा है और बार-बार शिकायत करने पर भी अब तक प्रधान की विरुद्ध कार्यवाही क्यों नहीं की गई जबकि इसी प्रकरण में खंड विकास अधिकारी सकरन के द्वारा प्रधान व सचिव पर आरोप पत्र बनाकर भेजा गया था सचि्व का निलंबन तत्काल कर दिया गया था प्रधान के विरुद्ध अब तक कार्यवाही ना होना क्षेत्र में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना माना जा रहा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन हैकब प्रधान पर कार्यवाही होगी या अहम सवाल बना हुआ है अब देखना यह खंड विकास अधिकारी सकरन इस प्रकरण का संज्ञान लेकर दोबारा सख्त कार्यवाही करने के लिए पत्र जारी करते हैं या इनको इसी तरह खुलेआम छूट दी जाएगी बना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है