बबेरू/बांदा। बबेरू ब्लाक परिसर में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव संपन्न कराया गया है। जिसमें अध्यक्ष पद पर गया प्रसाद व महामंत्री शिवरतन श्रीवास चुने गए।
रविवार को बबेरू ब्लाक परिसर में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें अध्यक्ष, महामंत्री ,कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री, सप्रेक्षक पद के लिए मतदान कराए गए, सभी पदों में दो दो प्रत्याशी रहे, जिसमें अध्यक्ष पद में गया प्रसाद को 38 मत प्राप्त हुए, वहीं प्रतिद्वंदी प्रत्याशी नरेश चंद्र को 28 मत प्राप्त हुए, जिसमें गया प्रसाद ने 10 मतों से जीत दर्ज किया है। महामंत्री में शिवरतन श्रीवास को 35 मत प्राप्त हुए, वहीं प्रतिद्वंदी प्रत्याशी शंकर प्रजापति को 31 मत प्राप्त हुए हैं। जिसमें शिवरतन श्रीवास 4 मतों से जीत दर्ज किया है। कोषाध्यक्ष पद पर गया प्रसाद कुशवाहा को 36 मत प्राप्त हुए, वहीं प्रतिद्वंदी प्रत्याशी हीरालाल को 30 मत प्राप्त हुए हैं। जिसमें गया प्रसाद 6 मतों से जीत दर्ज किया है, संगठन मंत्री में सूरज बली को 33 मात्र प्राप्त हुए, जिसमें प्रतिद्वंदी प्रत्याशी ननकू को 31 मत प्राप्त हुए, जिसमें दो मतों से सूरज वाले जीत दर्ज किया है। वही सप्रेक्षक पद पर सरोज देवी वर्मा को 36 मत प्राप्त हुए, वहीं प्रतिद्वंदी प्रत्याशी कृष्ण कुमार को 30 मत प्राप्त हुए हैं। जिसमें सरोज देवी वर्मा ने 6 मतों से जीत दर्ज किया है। वहीं विजय प्रत्याशियों को फूल माला पहनकर समर्थकों ने बधाई दिया है। वही निर्वाचन अधिकारी के रूप में मुबारक अली, सह निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार कुशवाहा, रामहित कुशवाहा, रामदेव वर्मा, संजय कुमार निषाद मुख्य रूप से मौजूद रहे। वहीं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष व जिले के पदाधिकारी राकेश कुमार पटेल के द्वारा सभी विजय प्रत्याशियों को फूलमाला पहनकर जीत की बधाई दिया है।