कीव: जर्मनी के लेपर्ड-2 टैंकों की पहली खेप यूक्रेन पहुंच चुकी है। वहीं, ब्रिटेन से चैलेंजर-2 टैंक भी यूक्रेन पहुंच चुके हैं। यूक्रेनी सेना इन टैंकों का इस्तेमाल रूस के खिलाफ करने वाली है। जर्मन रक्षा मंत्रालय ने भी यूक्रेन को लेपर्ड-2 टैंकों को भेजने की पुष्टि की है। इस टैंक को ऑपरेट करने के लिए जर्मनी ने यूक्रेनी सैनिकों को ट्रेनिंग भी दी है। जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने कहा कि उन्हें यकीन है कि टैंक युद्ध के मोर्चे पर निर्णायक योगदान कर सकते हैं। लेपर्ड-2 जर्मनी का मुख्य युद्धक टैंक है। जर्मनी ऐसे 18 टैंक यूक्रेन को देने वाला है।
नाटो का सबसे शक्तिशाली टैंक है लेपर्ड-2
यूक्रेन लंबे समय से रूसी आक्रमण से लड़ने के लिए आधुनिक हथियार और लड़ाकू विमानों की मांग कर रहा है। यूक्रेनी सरकार ने लेपर्ड-2 टैंक के आगमन पर कोई टिप्पणी नहीं की है, हालांकि ब्रिटेन में बने चैलेंजर टैंकों के पहुंचने की पुष्टि जरूर की है। लगभग 2000 लेपर्ड-2 टैंक कई यूरोपीय देशों की सेनाओं में शामिल हैं। इसे नाटो देशों में बने सर्वश्रेष्ठ मुख्य युद्धक टैंकों में से एक मानाा जाता है।
जर्मनी ने बाद में दी थी टैंक भेजने की मंजूरी
जर्मनी जनवरी में यूक्रेन को टैंकों की आपूर्ति करने के लिए तैयार हुआ था। शुरू में ऐसा करने के लिए अनिच्छुक होने के बाद जर्मनी ने अमेरिका के दबाव में अपनी स्वीकृति दी थी। जर्मन कानूनों के तहत लेपर्ड-2 टैंकों को वर्तमान ऑपरेटर देशों को किसी तीसरे देश में ट्रांसफर करने के लिए बर्लिन की अनुमति लेना आवश्यक है। जर्मन रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने कहा कि टैंक वादे के मुताबिक सही समय पर हमारे यूक्रेनी दोस्तों के हाथों में आ गए हैं। जर्मन सेना ने पिछले कई हफ्तों में यूक्रेनी टैंक ऑपरेटर्स को लेपर्ड-2 के उन्नत A6 वेरिएंट का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया है।
रूस के टी-90 से होगा लेपर्ड का मुकाबला
जर्मनी के लेपर्ड-2 टैंक को विशेष रूप से रूसी टी-90 टैंकों के साथ युद्ध के लिए तैयार किया गया है। इसका मेंटीनेंस टी-90 के मुकाबले काफी आसान है और अधिकांश पश्चिमी टैंकों की तुलना में काफी ईंधन कुशल माना जाता है। लेपर्ड-2 टैंक के साथ जर्मनी ने यूक्रेन को दो टैंक एक्सपर्ट, टैंक रिकवरी वाहन और 40 मॉडर्न इंफ्रेंट्री कॉम्बेट व्हीकर भेजे हैं। यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इरीना ज़ोलोटार ने कहा है कि उनके देश को ब्रिटेन से चैलेंजर-2 टैंक मिल चुके हैं।