जंघई। जौनपुर प्रयागराज सीमा से सटे सराय ममरेज थाना क्षेत्र के भुलेन्द्र गाँव में बीती रात आयी बारात मे खाना खाने के बाद किसी बात को लेकर विवाद हो गया देखते है देखते मारपीट शुरू हो गया जिसमे एक घराती की मौत हो गयी रात में ही बाराती भाग लिए कुछ बारातियों को घरातियो ने बंधक बना लिया।
सराय ममरेज थाना के जंघई चौकी अन्तर्गत भूलेन्द्र गांव में शनिवार रात 11 बजे भदोही जिले के महबूबपुर कुकरौठी से राजनारायण गौतम के यहा बारात आयी थी।बताते है की बारात में खाना खाने के बाद बारातियों की तरफ से कहां सुनी हो गई देखते ही देखते मारपीट हो गयी मारपीट में लड़की पक्ष के पप्पू गौतम 55 के सिर में चोट लगने से इलाज के लिए प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी जंघई चौकी प्रभारी संजय कुमार मौर्य ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौत की सूचना मिलते रात मे बाराती भाग गये कुछ बारातियों को घरातियो ने बंधक बना लिया रात मे पहुंची पुलिस ने बंधक बारातियों को छुड़ाकर तथा शव को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया लड़की पछ ने विदाई के लिए मना कर दिया गांव के संभ्रांत व्यक्ति पुर्व प्रधान अवध नारायण यादव, मिथलेश यादव राकेश गौतम जंघई पुलिस के मौजूदगी में लड़की की विदाई करवाई गई। लड़का पक्ष और लड़की पक्ष को जंघई पुलिस ने सरायममरेज थाना ले गई ।
थानाध्यक्ष सरायममरेज योगेश प्रताप सिंह का कहना है कि भूलेन्द्र गांव के राजनारायण गौतम के यहां बारात आई थी खाना खाने के बाद कुछ बारातियों और घरातीयों में कहां सुनी हुई धक्का मुक्की के बीच भूलेन्द्र गांव के पप्पू गौतम के शीर में चोट लग गई इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है पांच बारातियों से अभी सरायममरेज थाने में पुछताछ की जा रही है जो भी दोषी होगा बक्शा नहीं जाएगा




