ब्यूरो बांदा
बांदा- आज दिनांक 4 नवंबर 2024 को अधिवक्ता संघ बांदा के अध्यक्ष अशोक दीक्षित, एवं महासचिव रामप्रकाश शिवहरे के नेतृत्व में अधिवक्ता संघ ने कार्य से विरत रहते हुए महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 लखनऊ को संबोधित ज्ञापन द्वारा जिलाधिकारी बाँदा को सौंपते हुए बताया कि बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन के अनुसरण में दिनांक 29.10.2024 की गाजियाबाद की घटना की घोर निन्दा बार संघ बाँदा करते हुए दिनांक 04.11.2024 को सभी अधिवक्ता बंधुओं द्वारा विधि व्यवसाय जनित वृत्तिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया है। सभी साथी समय 11.30 बजे दिन गाजियाबाद बार संघ की मांगों को शीघ्र माने जाने के लिए विरोध प्रकट करते हुए ।
जिस संदर्भ को संवैधानिक प्रमुख के नाते चीफ जस्टिस,उच्च न्यायालय इलाहाबाद
को व मुख्यमंत्री को आवश्यक कार्यवाही हेतु संदर्भित करने का कष्ट करें-
चीफ जस्टिस,इलाहाबाद उच्च न्यायालय प्रयागराज,दोषी गाजियाबाद के जिला जज अनिल कुमार कैंथ व दोषी व पुलिस प्रशासन
के लोगों को दण्डित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का निवेदन किया।
वकीलों के पक्ष की एफ.आई.आर. तुरन्त दर्ज कराई जाए एवं मुख्यमंत्री तत्संदर्भ में शीघ्र कानूनी कार्यवाही कराने का कष्ट करें।
गाजियाबाद के जिला जज द्वारा स्वयं की कोर्ट का कंटेम्प्ट किये जाने एवं उनके कदाचरण के लिए अविलम्ब कार्यवाही माननीय उच्च न्यायालय द्वारा की जाए, क्योंकि वह प्रशासनिक व न्यायिक रूप से असफल रहे हैं, जिससे ऐसी अनहोनी घटना घटी, जिससे निष्पक्ष उनकी असफलता की जांच कराकर
कार्यवाही की जाए। घायल वकीलों को मुआवजा सरकार दे एवं उनके विरूद्ध फर्जी एफ.आई.आर.की निष्पक्ष विवेचना कराकर फर्जी एफ.आई.आर. रद्द की जाए ।
दोषी पुलिस व प्रशासनिक अफसरों व कर्मियों को दण्डित कर उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किए जाए। वकीलों के सम्मान व सुरक्षा हेतु आवश्यक अधिनियम व गाइडलाइन प्रदेश सरकार जारी करे एवं उच्च न्यायालय ऐसी घटना की कहीं पुनरावृत्ति न हो
तथा वकील सहजता से अपना पक्ष प्रस्तुत कर न्याय दिला सकें,के संदर्भ मेंजनपद न्यायालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत करने की कृपा करें। गाजियाबाद बार संघ की मांगों को गम्भीर रूप से विचार कर राहत दी जाए।