गाजियाबाद/मोदीनगर। निवाड़ी रोड स्थित एक कॉलोनी में दोस्ती का प्रस्ताव ठुकराने पर बीए छात्रा से मुस्लिम युवक से छेड़खानी की। जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट कर दी। साथ ही छात्रा ने आरोपित युवक के परिजनों ने भी छात्रा से गाली-गलौज का आरोप लगाया है।




इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपित को हिरसात में ले लिया है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुआ पुलिस ने कॉलोनी में नजर बनाई हुई है।
छात्रा का पीछा करता था आरोपित
पुलिस ने बताया कि एक कॉलोनी के रहने वाले व्यक्ति निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी 17 वर्षीय बेटी एक कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रही है। पड़ोस में रहने वाला मुस्लिम युवक छात्रा को काफी समय से परेशान कर रहा था। वह कॉलेज और कोचिंग जाते समय भी छात्रा का पीछा करता था।
शनिवार दोपहर जब छात्रा कोचिंग जा रही थी तो आरोपित ने उनका रास्ता रोक लिया। एक पर्ची पर अपना मोबाइल नंबर व दोस्ती का प्रस्ताव लिखकर छात्रा को दिया। छात्रा उस पर्ची को फाड़कर आगे चलती रही। इससे आरोपित भड़क गया और छात्रा से गाली-गलौज करने लगा। इतना ही नहीं, छात्रा से छेड़खानी की। शोर मचाने पर आरोपित ने उन्हें पीटकर भाग गया।
आरोप है कि छात्रा जब आरोपित के घर शिकायत करने पहुंची तो उसके पिता समेत अन्य परिजनों ने उनके साथ अभद्रता कर दी। परेशान आकर छात्रा ने थाने जाकर पुलिस को मामले के बारे में शिकायत दी।
जल्द होगी अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी
एसीपी मोदीनगर ने बताया कि आरोपित सारिक, राजू, सारिक की मां के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जल्दी इनकी गिरफ्तारी होगी।
