घुघसीडीह के ऑटो चालक की बेटी ने विदेश में धमाल मचाया*
*ग्रामीण जन गांव की बिटिया का 13 को
सम्मान करेगे*
*छत्तीसगढ़ पीडी पंथी परिवार ने पंथी नृत्य में इजिप्ट मिश्र देश में रचा इतिहास*
/ग्राम घुघसीडीह की छात्रा ने परचम लहराया*
*दूर्ग ग्रामीण विधानसभा। दूर्ग ब्लाक के ग्राम घुघसीडीह (उतई) के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एग्रीकल्चर बी एस सी फाइनल ईयर की छात्रा कु मुस्कान देशलहरे पिता दिलीप देशलहरे ने इजिप्ट मिश्र देश् में जाकर अपनी प्रतिभा से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया था।इनके पिता दिलीप लहरिया एक ऑटो चालक है। इस बड़ी उपलब्धि पर ग्राम घुघसीडीह के ग्रामीणो ने मिलकर 13 मार्च की सन्ध्या 5 बजे कु मुस्कान देसलहरे का मान सम्मान का कार्यक्रम रखा है।जिसमे ग्रामीण जन सामूहिक रूप से कार्यक्रम में शामिल होंगे*





