ब्यूरो इटावा: इटावा, जायंट्स परोपकार सेवा सप्ताह के तीसरे दिन जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन-5, यूनिट-2 के जायंट्स ग्रुप ऑफ़ राइजिंग स्टार के सदस्यों ने आवासीय विहान बालिका विद्यालय में जाकर सभी बालिकाओं और विद्यालय के स्टाफ को गर्मागर्म भोजन वितरण किया। इस अवसर पर जायंट्स ग्रुप की सदस्यों ने अपने हाथों से भोजन वितरण किया, जिससे बालिकाओं को सहायता और समर्थन प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में नीतू पुरवार, स्वीटी मथुरिया, सोनिया गुप्ता, महनाज खानम, प्रियंका गुप्ता, तृप्ति गुप्ता, शैलजा चौधरी, रूपम, तेजस्विनी गुप्ता, सीमा गुप्ता, अल्पा गुप्ता सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन-5 के अध्यक्ष [नाम] ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है और हमारे इस प्रयास से बालिकाओं को सहायता और समर्थन प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन-5 ने समाज में अपनी जिम्मेदारी को निभाया है और बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करने का संकल्प लिया है।