नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उनके कार्यालय ने उसके सांसदों को गुरुवार को उस वक्त गुमराह किया जब वे उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे। लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय और राज्यसभा में पार्टी के नेता डेरेक ओब्रायन के हस्ताक्षर वाले पत्र में पार्टी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मंत्री के निजी सचिव ने सांसदों को यह बताया कि गिरिराज सिंह दिल्ली से बाहर हैं।
तृणमूल कांग्रेस के 25 सांसद बृहस्पतिवार को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को गिरिराज सिंह से मिलने कृषि भवन पहुंचे थे। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा, ‘आपके निजी सचिव ने हमें गुमराह किया जिससे हमने मान लिया कि आप बिहार रवाना हो गए हैं और एक सप्ताह के लिए दिल्ली में नहीं होंगे। हम इसका गंभीरता से संज्ञान लेते हैं।’
उन्होंने कहा ‘हमें यह जानकर हैरानी हुई कि आप दिल्ली में ही थे। हमारे लोकसभा सदस्यों ने आपको सदन में देखा और आपसे सीधे इस मुद्दे पर बात की।’ टीएमसी ने कहा, ‘इस तरह से गुमराह करना न सिर्फ अनैतिक है, बल्कि एक मंत्री के कार्यालय से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती है।’