नोएडा। नोएडा कोतवाली सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। अभिभावक-शिक्षक मीटिंग में हिस्सा लेकर मां के साथ ऑटो में सवार होकर घर लौट रही 11वीं कक्षा की छात्रा की गिरकर मौत हो गई।
अभिभावक-शिक्षक मीटिंग से लौट रही थी छात्रा
एसीपी सौम्या सिंह ने बताया कि इशिता तंवर कक्षा 11 की छात्रा थी। वह राघव ग्लोबल स्कूल में पढ़ती थी। शनिवार सुबह अभिभावक-शिक्षक मीटिंग का आयोजन स्कूल की ओर से किया गया था। इशिता सुबह मां अनघा के साथ स्कूल पहुंची।
मीटिंग समाप्त होने के बाद वह मां के साथ आटो में सवार होकर सेक्टर-50 स्थित घर लौट रही थी। उन्होंने बताया कि जैसे ही आटो सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा तो आटो के सामने ई-रिक्शा आ गया। जिस कारण चालक ने अचानक कट लगा दिया। गति तेज होने के चलते संतुलन बिगड़ गया और इशिता ऑटो से बाहर गिर गई, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
परिजनों ने नहीं दी शिकायत: पुलिस
स्थानीय लोगों की मदद से इशिता को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक इशिता के पिता प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। इशिता का एक छोटा भाई है।
एसीपी ने बताया कि छात्रा के स्वजन ने पुलिस से शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।