कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले में रविवार देर रात बोलेरो सवार बदमाश बकरा चोरी कर भाग रहे थे. चोरी की सूचना पर सिपाही अवनीश कुमार बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहा था. तभी बोलेरो सवार बदमाशों को उसने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने सिपाही को रौंद दिया. गंभीर रूप से घायल सिपाही को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मौके का जायजा लिया, पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बोलेरो सवार बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है.
घटना सराय अकिल थाना इलाके के पटेल चौराहे की है. मृतक सिपाही अवनीश दुबे तिल्हापुर पुलिस चौकी में तैनात था. वह मूल रूप से बलिया जिले का रहने वाला था. वर्ष 2018 में अवनीश दुबे पुलिस में भर्ती हुआ था. सिपाही की मौत की खबर जैसे ही उसके परिवार वालों को मिली तो कोहराम मच गया. परिवार के लोग भी बलिया से कौशांबी के लिए रवाना हो गए. पुलिस के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के बजहां गांव के रहने वाले राहुल ने रविवार की रात करीब 2:00 बजे पुलिस को सूचना दी कि उसके घर का ताला तोड़कर तीन बकरा चोरी कर बदमाश भाग रहे हैं. इस सूचना पर थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. सिपाही अवनीश कुमार दुबे भी पटेल चौराहे पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी सामने से तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी आई, जिसने सिपाही को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सराय अकिल थाना क्षेत्र में चोरी की सूचना पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. तभी बोलेरो से भाग रहे बदमाशों ने चेकिंग कर रहे सिपाही को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई है. इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जा रहा है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.